DRDO ने बनाई कोरोना (corona) से बचाव की नयी दवा (new medicine) न कोई इंजेक्शन न कोई टेबलेट (IN HINDI) -COVID-19
कोरोना से लड़ने के लिए बनाई गयी नयी दवा न कोई इंजेक्शन न कोई टेबलेट- COVID-19
DRDO ने बनायीं कोरोना से बचाव की नयी दवा
इस कोरोना महामारी के बीच आपके लिए एक अच्छी खबर है.भारत ने को CORONA की दवा बनाई है उसे बन्ने वाला भारत का DRDO भारत की सेना और अंतरिक्ष की जरूरत को पूरा करने के लिए करए काम करती है.
लेकिन जब DRDO को जरूरी लगा तो उन्होंने कोरोना की भी दवा तयार कर दी .DRDO REDIS LAB INDIA के साथ मिलकर ANTICOVID दवा बनांने की सफलता प्राप्त की है!
DRDO एक MOLECULAR है जिसे टेस्ट करना शुरू किया था अप्रैल,2020 में और CCMB हैदराबाद में पहले प्रयोग किया गया था ! जिसमे
की वायरस का असर drug 2-deoxy-D-glucose (2-DG) का
STUDY किया गया था और FACE
to clinic में trial MAY,2020
से लेकर OCT,2020 तक चलाया गया
ये दावा दिखने में कैसी है ?
ये दावा पाउडर के फॉर्म आती है इसे बहुत आसानी से पानी घोल कर मरीज़ को दी जा सकती है .
दवा की खुराक कैसे लेनी है ?
इस दवा की दोसे दो टाइम देनी होती सुभे और शम और दवा को आप 7 दिन तक दी जाती है जिसका परिराम में ज़्यदातर मरीज़ पूरी तरहे से ठीक हो रहे है ये clinically ट्रायल के जरिये अनुमान है!
एक साल से ट्रायल पर ये दावा है इसका काम करने का तरीका बाकि दवाइओ से अलग है ये एक नया तरीका हम सबको मिल गया है कोरोना से लड़ने का !
DRDO की ये दावा कोरोना पर कैसे असर करेगी ?
कोरोना को हराने के लिए DRDO ने एक और रामबाण इलाज़ त्यार कर लिया गया है DRDO ने Institute of Nuclear Medicine and Allied Sciences के साथ मिलकर ने ये ड्रग तयार की है ये दवाई है drug 2-deoxy-D-glucose (2-DG) इस दवा की ताकत यह है कि ये दवा एक आम कोरोना रोगी को 2.5 से 3 दिन पहले निरोग कर देती है और खासियत ये है की इसे किसी टेबलेट या इंजेक्शन के जरिये देने की जरूरत नहीं है बल्कि सेशे यानि पाउडर पैकेट को खान के बाद इस दवा के अंश शरीर के उन्ही हिस्सों में जमा हो जाते है है जहां कोरोना की सबसे जयदा मौजदगी रहेहटी है. ये दावा वायरस से जाके ऐसे चिपक जाती है उसकी संख्या बढ़ नहीं पाती एक तरहे से मेडिकल की दुनिया में यह बेहद क्रांतिकारी तकनीक भी साबित हो सकती है
Comments
Post a Comment