सिगरेट और शराब पीने वालों को कोरोना नहीं होगा ? (The Cigarettes and drinkers will not have corona?) - COVID-19
The Cigarettes and drinkers will not have corona?
सिगरेट और शराब पीने वालों को है कोरोना नहीं होगा?- COVID-19
आइये जानते है कैसे ?
कोरोना की इस महामारी प्रतिदिन हजारों लोगो कोरोना की चपेट में आरहे है और इसके चलते कोरोना का असर उन लोगो में जयादा हो रहा है जिनकी रोगों से लड़ने के क्षमता कम है यानि immune system जो शराब और सिगरेट ज्यादा पीते हैं. ऐसे लोगों की इम्यूनिटी दूसरे लोगों से कम हो जाती है और लीवर पर भी इसका असर पड़ता है !
ऐसी सिटीथी में जो लोग शराब और सिगरेट का सेवन कर रहे है उन लोगो को कोरोना जल्द ही पकड़ रहा है और इन लोगो हालात और ज्यादा गंभीर होती जा रही है ऐसे में इन लोगो को बाकि लोगो के मुताबिक ज्यादा सतर्क रहना चाइये !
हेल्थ एक्सपर्ट के अनुसार कोरोना उन लगो को ज्यादा हो रहा है जिनकी इम्म्युंटी सिस्टम कमजोर है या फेफड़े कमजोर है ऐसे लोगो को कोरोना 14 % ज्यादा होता है बाकि लोगो से ऐसे में कोरोना जानलेवा भी हो सकता है!
सिगरेट पीने वालों को कोरोना वायरस से खतरा
जो लोग सिगरेट ज्यादा पीते हैं उनके फेफड़े पहले से ही ज्यादा कमजोर होते है ऐसे इन लोगो को जयदा देख रेख और वेंटिलेशन की जरूरत पड़ती है इसी कारण से ज्यादातर लोगो ने धुर्म्पान करना चोरड दिया है जिस कारण लोगों के फेफड़े मजबूत हो रहे है
शराब पीने वालों के लिए कोरोना वायरस से खतरा
शराब पीने वालों को ज्यादा खतरा है क्योंकि इन लोगो इम्म्युंटी कमजोर होती है और जो लोग नियमित शहरब पिटे है उन लोगो को कोरोना में स्टेरॉयड और दूसरी दवा देनी पड़ती है ताकि इनकी इम्युनिटी सिस्टम सुधर पाए डॉक्टर के अनुसार शराब या शराब जैसी चीज़े पिने से हमारे रोगों से लड़ने की क्षमता कम हो जाती, फेफड़े खराब हो जाते है और सांस लेने में भी दिक्कतें आती है ऐसे में इन लोगो को कोरोना का जयदा खतरा है और सांस लेने में भी दिक्कतें आती है ऐसे में इन लोगो को कोरोना का जयदा खतरा है
Comments
Post a Comment