COVID-19 Updates : Delhi lockdown Extended by Another
Week (COVID NEWS DELHI) In Hindi
COVID-19 अपडेट: दिल्ली Lockdown एक और सप्ताह बड़ा !
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज (09-05-2021) lockdown को एक और सप्ताह बढ़ा दिया। यह लॉकडाउन इस बार सख्त होगा !
20 अप्रैल 2021 को मज़बूरी में दिल्ली सरकार को लोखड़ौन लगाना पड़ा था कोरोना वायरस के केसेस लगातार बढ़ते जा रहे थे !लोखड़ौन लगाने की वजे से और भी अन्य कारणों की वझे से 26-4-2021 को 35 % कोविरुस टेस्ट का पाजिटिविटी रेट बढ गया था यानि की 100 टेस्ट में से 35 लोगो कोरोना पॉजिटिव आ रहा था !
26-4-2021 के बाद से lockdown लगने के बाद coronavirus का कहर धीरे धीरे कम होने लग रहा था और अब दिल्ली के अंदर पिछले 1-2 दिन से 23 % positive ratio आ गया है तो केसेस corona के काम आने शुरू हो गए है!
इन सब में आप लोगो का बहुत ज्यादा सहयोग रहा दिल्ली के लोगो ने बहुत सहयोग किया lockdown का पूरा तरिके पालन किया यह सब हमरे और हमरे परिवार के स्वस्तये की बात है
इस lockdown को स्वास्थ्य का बुनियादी ढांचा को और मजबूत करने के लिए किया काफी जगहें नई ऑक्सीजन bed तयार किये गये सबसे बड़ी दिक्कत दिल्ली में ऑक्सीजन की आई है साधारण समय में जितनी ऑक्सीजन की जरूरत पड़ती है ऑक्सीजन उससे कई ज्यादा जरूरत पड़ी इस बाद जितने भी मरीज अस्पतालों में आते थे उन सबको ऑक्सीजन की जरूरत पड़ती थी
कुछ दिन पहले दिल्ली के CM Arvind kejriwal ने केंद्र सर्कार के साथ मिलके और हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के आदेशो से केंद्र सरकार से मदद से अब दिल्ली में ऑक्सीजन की स्थिति काफी सुधर रही दिल्ली में पिछले कुछ दिनों में अब इस तरहे की बाते सुनने को नहीं मिलती कि दिल्ली में अस्पतालों में 2-3 घंटो की oxygen रहे गयी हे जिस कारण लोगो की जान जा सकती है इस lockdown की मदद से दिल्ली सरकार ने अपने सिस्टम को भी काफी सुधर करने प्रयास किया !
दिल्ली सरकार ने पिछले कुछ दिनों vaccination के भी कार्य को तेजी शुरू किया है दिल्ली सरकार ने स्कूलों में भी वैक्सीन कार्यकर्म का बहुत ही अच्छा इंतजाम किया है सब लोगो को अच्छा लग रहा दिल्ली में सभी युवा वैक्सीन लगवा रहे है और साथ ही दिल्ली के आस पास के शहरो कस्बों से लोग दिल्ली में आकर वैक्सीन लगवा रहे है वैक्सीन के स्टॉक की कमी के लिए दिल्ली सरकार ने केंद्र सरकार से अपील की है केंद्र सरकार से पूरी उम्मीद की जा रही है की इस बात पर भी केंद्र सरकार पूरा सपोर्ट करेगी !
दिल्ली सरकार ने सभी लोगो किस्म के लोगो से बात की है व्यपारियो से युवा से महिलाओं से सभी का यही मन्ना है की कोरोना केसेस पहले से कम हुए है पर अभी भी बहुत है 23% अभी संक्रमण दर है अभी इसे सही समय नही इसे ढिलाई देने का सबका यही मानना है कि अभी लोखड़ौन और बढ़ाने की जरूरत है अभी इस lockdown को थोड़े दिन और बरकर करने की जरूरत है वर्ना जो हासिल किया है वो भी खत्म हो जायेगा ये समय इतना मुश्किल ये कोरोना की लहर खतरनाक हे इसमें काफी लोगो की मौत हो रही है अगर जिंदगी बची तो बाद सब काम किया जा सकते है पर ये समय अपनों को अपने परिवार को सुरक्षित करने का है को अपने परिवार को सुरक्षित करने का है !
इसलिए Delhi sarkar ने सभी इस अनुमान से सभी लोगो फीडबैक से मज़बूरी वश इस लोखड़ौन को 1 हफ्ते का lockdown बड्या जा रहा है कल सोमवार की सुभे 5 बजे ये खत्म होना था पर इस lockdown को अगले सोमवार 17-4-2021 की सुभे 5 बजे तक बड्या जा रहा है इस बार और सख्त किया जा रहा मेट्रो भी चलना बंद किया जा रहा है और जितना ज्यादा सख्त तरीके इस lcokdown को सख्त किया जायेगा उतना तेजी से हम सभ corona पर काबू कर पाएंगे हम सभी को जैसे सभी lockdown का पालन किया गया है उसी तरहे इस lockdown का पालन किया जाना चाइये यही हम सब की भलाई है !
Comments
Post a Comment